LYRIC
Mujhe Rang De o Rangrez Chunariya Satrangi Lyrics in Hindi (मुझे रंग दे ओ रंगरेज, चुनरिया सतरंगी लिरिक्स हिंदी)
मुझे रंग दे ओ रंगरेज,
चुनरिया सतरंगी
चुनरिया सतरंगी,
चुनरिया सतरंगी
मैया को जाके ओढ़ाऊँ,
चुनरिया सतरंगी ।।
🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵
एक रंग रंग दे भक्ति का,
दूजा रंग रंग दे मुक्ति का
एक रंग रंग दे भक्ति का,
दूजा रंग रंग दे मुक्ति का
तीजा रंग रंग दे शक्ति का,
तुझको क्या समझाऊं
चुनरिया सतरंगी,
मुझे रंग दे ओ रंगरेज
चुनरिया सतरंगी,
चुनरिया सतरंगी ।।
🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵
चैथा रंग बलिदान का रंग दे,
रंग पाँचवा दान का रंग दे
चैथा रंग बलिदान का रंग दे,
रंग पाँचवा दान का रंग दे
छठा रंग सनमान का रंग दे,
साथ में प्रेम मिलाऊँ
सातवाँ प्रेम बताऊँ,
चुनरिया सतरंगी ।।
मुझे रंग दे ओ रंग रेज,
चुनरिया सतरंगी,
चुनरिया सतरंगी।।
🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵
बाग बाग से कलियाँ लाऊँ,
मैया के चरणों में चढ़ाऊँ
बाग बाग से कलियाँ लाऊँ,
मैया के चरणों में चढ़ाऊँ
तिलक लगाऊं जोत जगाऊँ,
रूठी माँ को मनाऊं
चुनरिया सतरंगी,
मुझे रंग दे ओ रंग रेज
चुनरिया सतरंगी,
चुनरिया सतरंगी ।।
🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵
ओ शेरावाली को जय हो,
जोतावाली को जय हो
अंबे रानी को जय हो,
वैष्णो रानी को जय हो
नैना देवी को जय हो,
चिंतपूर्णी को जय हो
मैया को जय हो,
चुनरिया सतरंगी
मुझे रंग दे ओ रंग रेज,
चुनरिया सतरंगी
चुनरिया सतरंगी ।।
No comments yet